Ind vs Afg 3rd T20I Highlights: भारत में पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 का लक्ष्य अफगानिस्तान के सामने रखा था रोहित शर्मा ने 70 गेंद में 121 रन बनाकर उसमें से 8 छक्के और 11 चौके लगाकर नॉट आउट रहे। और उनका साथ देते हुए रिंकू सिंह ने 39 गेंदो में 69 रन बनाकर 6 छक्के और 2 चौकौ की मदद से नॉट आउट रहकर 212 का लक्ष्य Afg टीम के सामाने रखा। अफगानिस्तान के बॉलर फरीद अहमद ने 20 रन देख 3 विकेट निकाले
INDIA VS AFGHANISTAN 3rd T20I Highlights: अफगानिस्तान कि ओर से गुरबाज ने 32 गेंदो मे 50 रन लगाये ओर इब्राहिम जादरान ने एक 41 गेंदो 50 रन बना कर दोनों ने पार्टनरशिप बनायी और उन दोनों की पार्टनरशिप को वाशिंगटन सुंदर ने विकेट लेकर तोड़ी गुलबुद्दीन नायक ने 30 बॉल में 55 रन बनाकर भारत के बनाए हुए 212 रन के पास लेकर मैच को टाय कर दिया और सुपर ओवर तक लेगये और 2 super over के बाद भारत के रवि बिश्नोई ने मैच को जीतया