भारत में हो रही t20 मैच में दूसरे T20 में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया और 2-0 से बढ़त हासिल करली, इंदौर में खेले गए दूसरे T20 में अफगानिस्तान ने 172 का लक्ष्य भारत के सामने रखा था जिसे 16 और के अंदर भारत में मैच को जीत लिया था, जायसवाल और शिवम दुबे की अर्धशतकीय पारी ने भारत को मैच जिताया ,कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही T20 मैच में जीरो पर आउट हो गये।
Bangalore मे होंगा अंतिम T20 मॅच AFG VS IN
अफगानिस्तान टीम की ओर से गुलबुद्दीन नायब ने ( पांच चौकी और चार छक्के ) 35 गेदें 57 रन बनाए , जादरान ने बनायें 23 और मुजीबुर रहमान ने 21 ,करिम जनत 20 का योगदान दिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मैच बेंगलुरु में आज खेला जाएगा। आज भी सबकी निगाहे यशस्वी जयस्वाल और शिवम दुबे पर होगीं। Bangalore होंगा अंतिम T20 मॅच AFG VS IND